दुआ है सशा की हर ख्वाइश हो पूरी तुमारी
हर ख़ुशी खड़ी हो द्वार तुमारी
तुम ढूंढते हो जिस मुकाम को ख्वाबो खयालो मैं
तुम्हें वोह मिल जाए इसी जिंदगानी मैं
पर याद रखना तुम हमे हर मुकाम पर
न भुलाना हमें किसी भी दोराहे पर
न याद आएगा कोई पाठशाला का कमरा
न याद आएगी कोई बात हमारी
बस आंसू में डूब जायेंगे हर सपने
और हाथ में रह जायेगे कुछ कागज़ के टुकड़े
जो कभी तुमारी तमन्ना थी दोस्ती से बढ़ कर
आज तुम्हें लगेगी वोह हर चीज़ से बत्तर
जी ले ख़ुशी के हर पल को मेरे दोस्त
क्योकि बीते पल कोई दौलत वापस ना ला पाएगी ...
शायद तुमारी हर सांस तुम्हें याद न रख पायेगी
पर हमें तुमारी याद......
हर सांस से पहेले आएगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good poem
ReplyDelete